वर्ष भर के मुख्य पर्व
चैत्र नवरात्रा प्रारम्भ से चैत्र पुर्णिमा तक व आसोज़ नवरात्रा प्रारम्भ आसोज पूर्णिमा तक के दिन मन्दिर के विशेष पर्व होते हैं। इन दिवस में मन्दिर पर श्रधालुओं की विशेष भीङ रहती है व भाद्रपद शुक्ल पक्ष प्रतिपदा भाद्रपद पूर्णिमा तक 15 दिन लगातार मैया के दरबार में मेला लगता है, इनके अलावा मन्दिर पर विशेष पर्व बैसाख माह की एकम से बैसाख माह की पुर्णिमा तथा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकम से कार्तिक माह की पुर्णिमा तक रहते हैं। इन शुक्ल पक्षों में मंदिर खुलने का समय सुबह 5 बजे से दिन में 1 बजे तक व सांय को 5 बजे से रात्रि 1 बजे तक रहता है।
शेष महीनो में साधारण दर्शनों के लिए श्रद्धालु आते रहते है। जिनमे मंदिर खुलने का समय सुबह 5 बजे से दिन में 1 बजे तक व सांय 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहता है।