मन्दिर श्री देई माई कुठानियां धाम ( गुंगी माई ) ग्राम कुठानियां, तहसील सिंघाना, जिला झुन्झुनूं (राज.) की राजस्व सीमा में पङता है। मन्दिर के नजदीक एक कस्बा सिंघाना पङता है जो मन्दिर से 7 किलोमीटर की दूरी पर है। सिंघाना में नारनौल बस स्टेण्ड एक चौराहा (सर्किल) है जहां से मन्दिर के लिए आटो व टेक्सी मिलती हैं। सिंघाना से बस द्वारा मन्दिर पर आने के लिए सिंघाना कस्बे के अन्दर मुख्य बाजार में जाना पङता है। सिंघाना मुख्य बाजार बस स्टेण्ड से तातीजा जाने वाली बसें मन्दिर श्री देईमाई (गुंगीमाई) से होकर गुजरती हैं। इन बसों का आने व जाने का निश्चित समय होता है।
सिंघाना में देश के हर कोने से बस द्वारा पहुंचा जा सकता है। सिंघाना के नारनौल बस स्टेण्ड सर्किल पर दिल्ली से, जयपुर से, सीकर से, चिङावा से, झुन्झुनूं से, बिकानेर से, भटिण्डा से, अलवर से, सिधी बसें आती हैं। रेल सेवा के लिए मन्दिर से 24 किलोमिटर दूर चिङावा, 50 किमी दूर लोहारु (हरियाणा) या 95 किमी दूर रेवाङी (हरियाणा) रेलवे स्टेशनों पर पहुंचकर फिर बस द्वारा सिंघाना पहुंचा जा सकता है।
हवाई मार्ग से देश के विभिन्न स्थानों से मन्दिर पहुंचनें के लिए सबसे नजदीक ईन्द्रा गांधी एअरपोर्ट दिल्ली है जो मन्दिर से 168 किलो मिटर है उसके बाद जयपुर एअरपोर्ट है, जो मन्दिर से 176 किलोमीटर हैं।
मोबाईल Map Nevigation पर Mandir shree dei mai kuthania dham या Gungi mata mandir टाईप कर नेवीगेशन के अनुसार भी मन्दिर पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।